700 साल पुराने इस मंदिर के चमत्कार की वजह से किन्नर भी हो गए गर्भवती

By: Ankur Sun, 26 July 2020 6:18:32

700 साल पुराने इस मंदिर के चमत्कार की वजह से किन्नर भी हो गए गर्भवती

भारत देश को अपने अनोखे और चमत्कारी मंदिरों के लिए जाना जाता हैं। देश में कई प्राचीन और प्रसिद्द मंदिर हैं जिनकी ख्याति विदेशों में भी हैं। मंदिरों में होने वाले चमत्कार उन्हें और भी खास बनाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे ही अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि नागदेवता के पूजन के लिए जाना जाता हैं और हर साल यहां नागपंचमी पर मेला भरता हैं। हांलाकि इस साल कोरोना की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के बड़वानी में स्थित नागलवाड़ी शिखरधाम स्थित 700 साल पुराने भीलटदेव मंदिर की।

weird news,weird incident,bhilat dev nagalwadi temple ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, भीलटदेव मंदिर

आपको बता दें कि नागलवाड़ी शिखरधाम घने जंगल एक विशाल पहाड़ी पर स्थित है और यह मंदिर राजपुर तहसील में आता है। ऐसा कहा जाता है 'बाबा के दरबार में एक बार कोई किन्नर आया। किन्नर ने अपने लिए संतान मांग ली। बाबा ने उसे आशीर्वाद दिया किन्नर गर्भवती हो गया लेकिन कोई बच्चे के जन्म के लिए वो शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं था, लिहाजा बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। इस किन्नर की यहां समाधि है। उसके बाद बाबा ने श्राप दिया कि कोई भी किन्नर नागलवाड़ी में नहीं रुकेगा।'

आप सभी को बता दें कि ऐसी मान्यता है कि 853 साल पहले मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नदी किनारे स्थित रोलगांव पाटन के एक गवली परिवार में बाबा भीलटदेव का जन्म हुआ था। उनके माता-पिता मेदाबाई नामदेव शिवजी के भक्त थे। कहा जाता है उन्हें कोई संतान नहीं थी, तो उन्होंने शिवजी की कठोर तपस्या की। उसके बाद बाबा का जन्म हुआ था। एक कहानी यह भी है कि, 'शिव-पार्वती ने इनसे वचन लिया था कि वो रोज दूध-दही मांगने आएंगे। अगर नहीं पहचाना, तो बच्चे को उठा ले जाएंगे। एक दिन इनके मां-बाप भूल गए, तो शिव-पार्वती बाबा को उठा ले गए। बदले में पालने में शिवजी अपने गले का नाग रख गए। इसके बाद मां-बाप ने अपनी गलती मानी। इस पर शिव-पावर्ती ने कहा कि पालने में जो नाग छोड़ा है, उसे ही अपना बेटा समझें। इस तरह बाबा को लोग नागदेवता के रूप में पूजते हैं।'

ये भी पढ़े :

# इस मंदिर की हैं अनोखी प्रथा, शिवलिंग पर झाड़ू चढ़ाने से दूर होते हैं रोग

# जहरीले सांपों के बीच रहने के बावजूद इस अनोखे गांव में किसी को सर्पदंश नहीं

# आखिर क्यों केवल नागपंचमी के दिन ही खुलता हैं उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर?

# पहाड़ पर चढ़कर 40 डिग्री के तापमान में ऑनलाइन क्लास लेता हैं ये छात्र, वीरेंद्र सहवाग ने बढ़ाया मदद का हाथ

# इस भूतिया आश्रम में एकसाथ रहते हैं हजारों भूत!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com